पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा आज दिनांक 30.09.2024 को पुलिस कंट्रोल रूम नरसिंहपुर में अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी। बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीमृति मृगाखी डेका एवं सभी अनुभागों के एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक एवं सभी शाखा प्रभारी उपस्थित हुये।

👉 अपराध नियंत्रण को लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करें:- समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक,, जबलपुर जोन जबलपुर द्वारा जिले में अवैध शराब का अवैध परिवहन, विक्रय, अवैध मादक पदार्थ का विक्रय, सट्टा, जुआ एवं रेत माफियाओं एवं समस्त प्रकार के माफियाओं पर सख्ती बरतते हुये क्षेत्र में अवैध कारोबार का पूर्णतः प्रतिबंधित करने हेतु जिले के सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को सख्ती से निर्देशित किया गया है साथ ही थाना स्तर पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण कर शिकायत कर्ता को संतुष्ट किया जावे एवं अनावश्यक आजमनों की शिकायतों को लंबित न रखा जावे तथा जिला एवं अनुभाग स्तर पर शिविर का आयोजन कर पीडित व्यक्तियों की शिकायत प्राप्त कर उनका त्वरित निराकरण किया जावे।
👉 महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं रिपोर्ट आने पर त्वरित कार्यवाही की जावे:- महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष कदम उठाने हेतु दिशा निर्देश देते हुए यह भी कहा गया कि यदि किसी भी महिला संबंधी अपराध की रिपोर्ट आती है तो तत्परता पूर्वक वैधानिक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित किया जावे।
👉 आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश :- आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए तैयारियों की समीक्षा करते हुए पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर जोन जबलपुर द्वारा त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही यह भी कहा गया कि असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावे एवं माईनर एक्ट के तहत कार्यवाही एवं स्थायी वारंटों की तामीली अधिक से अधिक किया जाना सुनिश्चित करें।
👉 सी.सी.टी.व्ही. नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण :- पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर जोन जबलपुर द्वारा नरसिंहपुर में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के नियंत्रण का निरीक्षण कर नगर के विभिन्न कैमरों को चेक किया गया एवं सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के संचालन में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।

keyboard_arrow_up
Skip to content