उल्लेखनीय है कि जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ के व्यापार, अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, गुण्डे एवं बदमाशों की धरपकड एवं अपराध तथा अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में जिले में “आपरेशन प्रहार” चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानो में लगातार धरपकड की कार्यवाही की जा रही है ।
👉 एक अवैध देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपी थाना करेली पुलिस की गिरफ्त में :- थाना करेली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एन एच 44 बरमान रोड पर आरोपी विवेक परिहार व अक्षय विश्वकर्मा को घेराबंदी पकडा गया जिनके कब्जे से एक देशी पिस्टल एवं 03 नग जिन्दा कारतूस रखे मिलने आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स के तहत दंडनीय पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
👉 आरोपियों की गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :- थाना करेली अंतर्गत अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी करेली निरीक्षक सुभाषचंद्र बघेल, उनि लाल मोहन सिंह दीवान, सउनि संतलाल मरकाम, आरक्षक सुदीप ठाकुर , आर अमित यादव की भूमिका सराहनीय रही ।