पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अभियान ‘‘एक दिन एक रोड’’ के तहत कान फाडु तेज आवाज वाले जप्तशुदा 21 साइलेंसर बुलडोजर चलाकर नष्ट किए गए नष्ट।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से अभिनव पहल करते हुये जिले के नगरीय एवं व्यस्तम क्षेत्रों में ‘‘एक दिन एक रोड’’ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य यातायात बाधित करने वाले दुकानदार, हाथ ठेले एवं वाहन चालकों के विरुद्ध को समझाईस देना एवं समझाईस के उपरान्त सुधार न आने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना है। साथ ही नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालों को समझाइस देने के उपरान्त भी जिन वाहन चालकों में सुधार नही हुआ उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना है। साथ ही विगत दिनों में जिले में कान फाडु तेज आवाज वाले साइलेंसर दो पहिया वाहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुये थाना गाडरवारा अंतर्गत 21 बाइक्स (बुलेट) एवं कान फाडु सायलेंसर लगाने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए वाहनों से साइलेन्सर निकाले जाकर जप्त किए गए थे।

▶️ थाना गाडरवारा अंतर्गत कान फाडु तेज आवाज वाले जप्तशुदा 21 साइलेंसर बुलडोजर चलाकर नष्ट किए गए नष्ट :- पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे अभियान ‘‘एक दिन एक रोड’’ के तहत जिला अंतर्गत नरसिंहपुर पुलिस द्वारा कान फाडु तेज आवाज वाले साइलेंसर (दो पहिया वाहन) के खिलाफ कार्यवाही करते हुये थाना गाडरवारा अंतर्गत 21 बाइक्स (बुलेट) पर कान फाडु सायलेंसर लगाने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए वाहनों से साइलेन्सर निकाले जाकर जप्त किए गए थे जिन्हे आज दिनांक 23.12.2023 को पानी टंकी के पास, गाडरवारा मे बुल्डोजर के माध्यम से नष्ट कर आमजनों को संदेश दिया गया कि अपने वाहनों में तेज आबाज वाले सायलेंसरों का उपयोग न किया जावे इससे बीमार, स्कूली छात्र/छात्राओं एवं आमजनों को असुविधा का समना करता पडता है एवं दुर्घटना होने की सभावना बनी रहती है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी, गाडरवारा रत्नेश मिश्रा, थाना प्रभारी गाडरवारा विक्रम रजक, थाना प्रभारी, यातायात जितेन्द्र गढवाल एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content