थाना कोतवाली में चीता मोबाईल में पदस्थ दो कर्मचारियों द्वारा गस्त के दौरान चोरी करते हुये मोटर साईकिल चोर को पकडा रंगे हाथ। पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा दोनों कर्मचारियों को किया नगद पुरूष्कार से पुरूष्कृत।

 

दिनांक 28.01.2024 को प्रतिदिन की भांति थाना कोतवाली में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी कस्बा गस्त के लिये रवाना किये गये थे, गस्त के दौरान चीता मोबाईल में पदस्थ आरक्षक नीरज कोरी एवं सैनिक अवधेश जाट भी गस्त कर रहे थे इसी दौरान सिंहपुर चौराहा, नरसिंहपुर के पास इनको संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये शक होने पर दोनों कर्मचारियों द्वारा उनसे पूछताछ करने की कोशिश की गयी किंतु पुलिस को देखकर भागने लगा। उक्त दोनों कर्मचारियों द्वारा पीछा कर गिरफ्त में लेकर संदेह के आधार पर थाना लाया गया जहां पूछताछ की तो उसके द्वारा बताया गया कि वह चोरी करने के इरादे से घूम रहा था एवं एक मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 49 एमएफ 8034 को चोरी करना कबूल किंया गया जिसके कब्जे से उक्त चोरी की मोटर साईकिल जप्त की गयी है।

➡️ आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में दर्ज किया गया है चोरी का प्रकरण :- मोटर साईकिल चोरी करते हुये पकडे गये आरोपी सतीश कुमार पिता प्रकाश गौंड उम्र 22 वर्ष निवासी धवई, थाना केसली, जिला सागर के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 71/2024 धारा 379 भादवि पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
➡️ मोटर साईकिल चोरी करते आरोपी को रंगे हाथों पकडने वाले कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार ने किया नगद पुरूष्कार से पुरूष्कृत :- थाना कोतवाली में पदस्थ आरक्षक नीरज कोरी एवं सैनिक अवधेश जाट द्वारा मोटर साईकिल चोर को रंगे हाथों पकडने पर पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा 2000-2000 रूपये के नगद पुरूष्कार से पुरूष्कृत किया गया एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ डियूटी करने हेतु प्रशंसा की गयी।

keyboard_arrow_up
Skip to content