पुलिस अधीक्षक,अमित कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में संपत्ति संबंधी आपराधों पर अंकुश लगाने एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये जिला अंतर्गत कबाड का व्यवसाय करने वालों की दुकान/गोदामों सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में नरसिंहपुर पुलिस द्वारा जिला अंतर्गत अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर कार्यवाही जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक संपत्ति संबंधी आपराधों पर अंकुश लगाने एवं सुरक्षा को दुटिगत रखते हुये जिला अंतर्गत कबाड का व्यवसाय करने वालों का सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया।

▶️ जिला अंतर्गत 43 कबाड की दुकानों की गयी सर्चिंग :- आज दिनांक 24.12.2023 को पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देश पर जिला के सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र में संचालित कबाड की दुकानों की सर्चिंग की गयी सर्चिंग के दौरान चैक किया गया कि दुकान/गोदामों में कैमरे लगे है अथवा नही, सामग्री रजिस्टर संधारित है अथवा नही, काम करने वालों का पूर्व से आपराधिक (चोरी) का रिकार्ड तो नही है, दुकान/गोदाम में कोई ज्वलनशील पदार्थ तो नही रखा गया है, बिजली फिटिंग की स्थिति क्या है, प्रदूषण विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र है अथवा नही, विद्युत विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र है अथवा नही। सर्चिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा दुकानों को चेक कर कारोबारियों को हिदायत दी गयी कि किसी भी तरह का नया घरेलू सामान न खरीदें। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति सामान बेचने के लिए दुकान पर आता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। दुकानों में कोई में विस्फोटक/ज्वलनशील पदार्थ न रखे दुकानों को ऐसी कोई मे वस्तु न रखे जिससे आमजनों को परेशानी का सामना करना पडे।

keyboard_arrow_up
Skip to content