नरसिंहपुर पुलिस की मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  • अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के साथ एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में।
  • लगभग 5 किलोग्राम गांजा जप्त।

 

                             नरसिंहपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध *“OPERATION EAGLE CLAW”* जा रहा है। अभियान के तहत लगातार बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जप्त किए जा रहे है।

इसी तारतम्य में एक विश्वस्त मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति वायपास रोड पर पाईप फैक्ट्री के पीछे अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री संदीप भूरिया के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गोटेगांव श्री मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना गोटेगांव पुलिस की टीम के द्वारा उक्त स्थान पर प्रभावी घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप एक व्यक्ति व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त हुई।

 

थाना गोटेगांव की कार्यवाही :

गिरफ्तार आरोपी        :  सुमित किरार निवासी ग्राम इमलिया, जिला नरसिंहपुर, हाल ग्रीन सिटी जबलपुर।

जप्त मादक पदार्थ       :  लगभग 5 किलोग्राम गांजा जप्त (अनुमानित कीमत लगभग 70 हजार रूपये)।

वैधानिक कार्यवाही      : धारा 8, 20  एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज।

कार्यवाही में विशेष भूमिका :  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोटेगांव निरीक्षक प्रदीप सराफ, उप निरीक्षक दिलीप सिंह, ऋषिराज रजक, प्रधान आरक्षक कुलदीप, राजेश नंदा, देवेन्द्र सिंह, आरक्षक नितिन, प्रशांत, विपिन, महिला आरक्षक कुमुद पाठक एवं भूपेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content