“OPERATION EAGLE CLAW”
नशे के विरुद्ध नरसिंहपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
• जिले के विभिन्न थानों में लगभग 15 लाख कीमत की 117 ग्राम स्मैक जप्त।
• लगभग 1 लाख कीमत का 7 किलोग्राम गांजा जप्त।
• अवैध नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी।
• दो आरोपियों से दो देशी पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतूस जप्त।
नरसिंहपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध “OPERATION EAGLE CLAW” जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना, तथा युवाओं को नशे के दुष्चक्र से बचाना है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज दिनांक 25.10.2025 को अवैध नशे के विरूद्ध चलाए गए विशेष अभियान में आज ताबडतोड कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली, गाडरवारा, सांईखेडा, तेन्दूखेडा एवं स्टेशनगंज अंतर्गत लगभग 15 लाख कीमत की 117 ग्राम अवैध स्मैक लगभग 1 लाख कीमत का 7 किलोग्राम गांजा जप्त जप्त कर 9 आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया है एवं थाना मुंगवानी एवं ठेमी क्षेत्र अंतर्गत दो आरोपियों से दो देशी पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतूस जप्त किए गए है। इसके साथ ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी नाकाबंदी एवं तलाशी की जाकर लगातार कार्यवाही जारी है।
“नशे से दूरी, है ज़रूरी” ” Say No to Drugs”






