पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में “आपरेशन प्रहार“ के तहत थाना स्टेशनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये कीमत का 21 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त, तीन आरोपी गिरफ्त मे, तीनों आरोपी उडीसा से मथुरा उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे थे अवैध गांजा।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों के सख्ती से कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार” चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।

👉 गांजे के अवैध कारोबार में लिप्त 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में 1 लाख 20 हजार रूपये कीमत का 21 ग्राम अवैध गांजा जप्त :- मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति जे कि मथुरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो एक टीव्हीएस कंपनी की ज्यूपिटर बिना नंम्बर की स्कूटी रखे हुये है जो पैर के पास वाले स्थान पर पान मसाले के थैले में बडी मात्रा में गांजा रखे हुये है। उक्त व्यक्ति कुछ देर मे मुंगवानी तरफ से फौजी ढाबा के पास के पास नहर की पुलिस पर आने वाला है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप मुखबिर के बतरये अनुसार व्यक्ति दिखायी दिया एवं पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर गिरफ्त में ले लिया गया। गिरफ्त में लेने के उपरान्त पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पुष्पेन्द्र जाट (चौधरी) उर्फ लाला पिता लक्ष्मण सिंह उम्र 26 साल निवासी सरई दोंद, थाना वलदेव, तहसील महावन, जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश का होना बताया गया। तलाशी लेने पर स्कूटी में रखी हुयी बोरी में 21.280 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया जिसका बाजर मूल्य लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये है।
👉 अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी ने पूछताछ बताया कि उसके दो अन्य साथी भी है जो आगे निकल गये है, पुलिस टीम ने पीछ कर लिया गिरफ्त में :- अवैध गोजे के साथ गिरफ्तार किये गये आरोपी से गहनता से पूछताछ की जिसने बताया कि उसके दो अन्य साथी सुनील कुमार पिता बनीसिंह जाटव उम्र 27 साल, निवासी सराय दाउद, थाना बलदेव, जिला मथुरा एवं रोहित गौतम पिता नीरज गौतम उम्र 25 साल, निवासी निवासी सराय दाउद, थाना बलदेव, जिला मथुरा जो कि अपाचे मोटर साईकिल से आगे निकल गये है। आरोपी द्वारा यह भी बताया गया कि वे तीनों उडीसा जाकर गांजा लाये है एवं मथुरा ले जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उनका पीछा किया गया एवं हाईवे पर ग्राम रोसरा के पास गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त हुयी।

👉 आरोपियों के विरूद्ध दर्ज किया गया है, एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण :- अवैध गांजे के कारोबार में लिप्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना स्टेशनगंज में अपराध क्रमांक 81/2024 धारा 8, ए (सी)/20 (बी) (2) एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है।

👉 आरोपियों की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका- उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक, स्टेशनगंज, सहदेव राम साहू, विजय द्विवेदी, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिंह, आरक्षक शिवम गूजर, आरक्षक श्रेय अवस्थी, आरक्षक विवेक गोस्वामी, सैनिक राजेन्द्र सिंह राजपूत, सैनिक भूपेन्द्र एवं साईबर सेल से आरक्षक धारासिंह की मुख्य भूमिका रही है।

keyboard_arrow_up
Skip to content